Friday 21 March 2014

Sonam Kapoor Unveils

मुंबई। इन दिनों अपनी फिल्म ‘बेवकूफियां’ के चलते सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस सोनम कपूर 18 मार्च को एक गजल एल्बम की लॉन्च में पहुंची। उन्होंने यहां पहुंचकर न सिर्फ अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, बल्कि गजल एल्बम को लॉन्च भी किया। जी हां, मुंबई में सोनम ने 'कुछ दिल ने कहा' गजल एल्बम को लॉन्च किया।
सोनम ने 'कुछ दिल ने कहा' एल्बम को किया लॉन्च, देखें PIX

‘कुछ दिल ने कहा’ एल्बम के लिए उस्ताद राशिद खान, सोनू निगम, अरिजीत सिंह, जावेद अली, कविता कृष्णमूर्ति, उस्ताद अहमद, मोहम्मद हुसैन और अनूप जलोटा ने अपनी आवाज दी है। ये सिंगर्स हर्ष ब्रह्मभट्ट के भावपूर्ण शब्दों को अपनी आवाज से लोगों तक पहुंचा रहे हैं।
आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करें और देखें ‘कुछ दिल ने कहा’ गजल एल्बम लॉन्च की कुछ और PIX

No comments:

Post a Comment