Wednesday 26 March 2014

Personal Life Pics Of Sandhya From Diya Aur Bati Hum

मुंबई.टीवी जगत की फेमस बहू, ज़ल्द ही रियल लाइफ में किसी की पत्नी बनने जा रही हैं।यहां हम बात कर रहे हैं लोकप्रिय पारिवारिक धारावाहिक 'दीया और बाती हम' की संध्या यानी दीपिका सिंह की।हाल ही में आ रही ख़बरों के अनुसार वे शो के डायरेक्टर रोहित राज गोयल से ज़ल्द ही शादी करने वाली हैं। खुद दीपिका ने इस बात की पुष्टि की है। उनके अनुसार रोहित और उनकी यह शादी लव -कम अरेंज होगी।दीपिका की मानें तो मई के पहले सप्ताह में मुंबई में वे शादी रचाएंगी।
'दीया और बाती हम' की संध्या के खास अंदाज, देखें पर्सनल लाइफ PICS
 
दीया और बाती में संध्या का रोल :
 स्टार प्लस पर आने वाले लोकप्रिय धारावाहिक 'दीया और बाती हम' टीवी वर्ल्ड का सबसे चर्चित शो है।इस शो में दीपिका सिंह ने लीड रोल यानी संध्या का किरदार निभाया है, जिसे समाज में फैली कुप्रथाओं से लड़ते हुए दिखाया गया है।यह कहानी एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो ऐसे समाज में जन्मीं और पली बढ़ी है, जिसमें महिलाओं को दबाकर रखा जाता है और वे अपनी मर्जी से कुछ भी नहीं कर सकतीं।समाज में व्याप्त रूढ़िवादिता से जूझते हुए संध्या एक आईपीएस बनने का सपना देखती है और आखिरी में सारी रुकावटों को हराकर अपनी मंजिल हासिल करती है।

Saturday 22 March 2014

Veteran Actor Ragesh Asthana Passes Away

मुंबई.मशहूर अभिनेता रागेश अस्थाना का आकस्मिक निधन हो गया है। वे 51 साल के थे। गुरूवार (20 मार्च) को सुबह 4.30 बजे उन्होंने मुंबई में आखिरी सांस ली। अपने पूरे करियर में उन्होंने लगभग 80 बॉलीवुड फिल्मों और सीरियल्स में काम किया है। वे कलर्स के पॉपुलर शो 'ससुराल सिमर का' में नजर आ चुके हैं। अचानक उनके दुखद निधन की खबर से अभिनय जगत में शोक की लहर दौड़ गई, लेकिन इस शो के सितारे उन्हें श्रृद्धांजलि देने की बजाय पार्टियों में व्यस्त देखे गए।
इधर टीवी शो के स्टार का हुआ निधन, उधर पार्टी मनाते रहे को-स्टार्स
 
रागेश 'ससुराल सिमर का' में एक अहम भूमिका निभा चुके हैं, वे इस शो में सिमर के पड़ोसी के रूप में नजर आए थे। उन्हें कुछ एपिसोड्स के लिए शो में लाया गया था। उनके निधन पर संवेदनशीलता दिखाने की बजाय इस शो के सितारे रश्मि शर्मा के शो 'साथ निभाना साथिया' के 1000 एपिसोड पूरे होने के उपलक्ष्य में दी गई पार्टी में पहुंचे। READ MORE
 

Bharti Singh Hiding Relationship With Alleged Fiancé Harsh Limbachiyaa?

वे उन्हें हमेशा भैया कहकर बुलाया करती हैं, लेकिन ख़बरों की मानें तो दोनों के बीच कुछ और ही रिश्ता बन चुका है। हम बात कर रहे हैं स्टैंड-अप कॉमेडियन भारती सिंह और कॉमेडी सर्कस के राइटर हर्ष लिम्बचिया की। सुना है कि दोनों ने सगाई कर ली है और ज़ल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
जिसे कहती थीं भाई, उस 22 साल के लड़के से भारती ने की सगाई?
 
सूत्रों के अनुसार, भारती लगातार अपने और हर्ष के रिश्ते के बारे में इनकार करती आ रही हैं। वे हमेशा यही कहती हैं की उनके बीच भाई-बहन का रिश्ता है, जबकि कॉमेडी सर्कस से जुड़े सभी लोग उनके कथित रिश्ते के बारे में भलीभांति जानते हैं। दोनों ने हाल ही में एक-दूसरे को रिंग पहनाई है।

Friday 21 March 2014

Sonam Kapoor Unveils

मुंबई। इन दिनों अपनी फिल्म ‘बेवकूफियां’ के चलते सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस सोनम कपूर 18 मार्च को एक गजल एल्बम की लॉन्च में पहुंची। उन्होंने यहां पहुंचकर न सिर्फ अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, बल्कि गजल एल्बम को लॉन्च भी किया। जी हां, मुंबई में सोनम ने 'कुछ दिल ने कहा' गजल एल्बम को लॉन्च किया।
सोनम ने 'कुछ दिल ने कहा' एल्बम को किया लॉन्च, देखें PIX

‘कुछ दिल ने कहा’ एल्बम के लिए उस्ताद राशिद खान, सोनू निगम, अरिजीत सिंह, जावेद अली, कविता कृष्णमूर्ति, उस्ताद अहमद, मोहम्मद हुसैन और अनूप जलोटा ने अपनी आवाज दी है। ये सिंगर्स हर्ष ब्रह्मभट्ट के भावपूर्ण शब्दों को अपनी आवाज से लोगों तक पहुंचा रहे हैं।
आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करें और देखें ‘कुछ दिल ने कहा’ गजल एल्बम लॉन्च की कुछ और PIX

Hrithik At Kanchi Music Launch

मुंबई। सुभाष घई डायरेक्टेड और साल 2014 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक ‘कांची’ का 18 मार्च को मुंबई में म्यूजिक लॉन्च कर दिया गया है। फिल्म के म्यूजिक लॉन्च में कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स नजर आए। म्यूजिक लॉन्च के मौके पर एक्टर ऋतिक रोशन ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
 ‘कांची’ का म्यूजिक लॉन्च, ऋतिक समेत पहुंचे कई स्टार्स, देखें तस्वीरें
म्यूजिक लॉन्च में कौन-कौन पहुंचा ?
ऋतिक के अलावा एक्टर जैकी श्रॉफ, धर्मेंद्र, म्यूजिक डायरेक्टर सलीम-सुलेमान, इस्माइल दरबार, फिल्म की लीड एक्ट्रेस मिष्टी, एक्टर कार्तिक तिवारी, निर्देशक सुभाष घई, प्रोड्यूसर रमेश तौरानी समेत कई स्टार्स फिल्म ‘कांची’ के म्यूजिक लॉन्च में मौजूद रहे।

          आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करें और देखें फिल्म कांची के म्यूजिक लॉन्च की कुछ PIX