Friday 21 March 2014

Hrithik At Kanchi Music Launch

मुंबई। सुभाष घई डायरेक्टेड और साल 2014 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक ‘कांची’ का 18 मार्च को मुंबई में म्यूजिक लॉन्च कर दिया गया है। फिल्म के म्यूजिक लॉन्च में कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स नजर आए। म्यूजिक लॉन्च के मौके पर एक्टर ऋतिक रोशन ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
 ‘कांची’ का म्यूजिक लॉन्च, ऋतिक समेत पहुंचे कई स्टार्स, देखें तस्वीरें
म्यूजिक लॉन्च में कौन-कौन पहुंचा ?
ऋतिक के अलावा एक्टर जैकी श्रॉफ, धर्मेंद्र, म्यूजिक डायरेक्टर सलीम-सुलेमान, इस्माइल दरबार, फिल्म की लीड एक्ट्रेस मिष्टी, एक्टर कार्तिक तिवारी, निर्देशक सुभाष घई, प्रोड्यूसर रमेश तौरानी समेत कई स्टार्स फिल्म ‘कांची’ के म्यूजिक लॉन्च में मौजूद रहे।

          आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करें और देखें फिल्म कांची के म्यूजिक लॉन्च की कुछ PIX

No comments:

Post a Comment