Wednesday 26 March 2014

Personal Life Pics Of Sandhya From Diya Aur Bati Hum

मुंबई.टीवी जगत की फेमस बहू, ज़ल्द ही रियल लाइफ में किसी की पत्नी बनने जा रही हैं।यहां हम बात कर रहे हैं लोकप्रिय पारिवारिक धारावाहिक 'दीया और बाती हम' की संध्या यानी दीपिका सिंह की।हाल ही में आ रही ख़बरों के अनुसार वे शो के डायरेक्टर रोहित राज गोयल से ज़ल्द ही शादी करने वाली हैं। खुद दीपिका ने इस बात की पुष्टि की है। उनके अनुसार रोहित और उनकी यह शादी लव -कम अरेंज होगी।दीपिका की मानें तो मई के पहले सप्ताह में मुंबई में वे शादी रचाएंगी।
'दीया और बाती हम' की संध्या के खास अंदाज, देखें पर्सनल लाइफ PICS
 
दीया और बाती में संध्या का रोल :
 स्टार प्लस पर आने वाले लोकप्रिय धारावाहिक 'दीया और बाती हम' टीवी वर्ल्ड का सबसे चर्चित शो है।इस शो में दीपिका सिंह ने लीड रोल यानी संध्या का किरदार निभाया है, जिसे समाज में फैली कुप्रथाओं से लड़ते हुए दिखाया गया है।यह कहानी एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो ऐसे समाज में जन्मीं और पली बढ़ी है, जिसमें महिलाओं को दबाकर रखा जाता है और वे अपनी मर्जी से कुछ भी नहीं कर सकतीं।समाज में व्याप्त रूढ़िवादिता से जूझते हुए संध्या एक आईपीएस बनने का सपना देखती है और आखिरी में सारी रुकावटों को हराकर अपनी मंजिल हासिल करती है।

No comments:

Post a Comment